Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSयुवक नें फांसी लगाकर दी जान

युवक नें फांसी लगाकर दी जान

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मंगलवार को सुबह घर आये युवक नें फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थाना मऊदरवाजा के काशीराम कालोनी व्लाक 18 हैबतपुर गढिया निवासी 26 वर्षीय रोहित उर्फ छोटू लाल दरवाजा पर के बीज दुकान पर काम करता था| बीते दो दिन पूर्व वह कादरी गेट निवासी ममेरे भाई मनीष के घर माँ बेबी आदि के साथ आया था| घर पर ताला पड़ा था| मनीष के घर से मंगलवार सुबह वह अपने घर काशीराम कालोनी पंहुचा और उसने दरवाजे का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया| पड़ोसी उमेश मौर्य ने उसे जब यह करते देखा तो टोंक दिया| जिस पर रोहित नें बताया कि चाबी कहीं खो गयी है| भीतर जाकर उसने कमरें के कुंडे में मफलर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| सूचना पर डायल 112 व थाना पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल की |

Most Popular

Recent Comments