फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक विकास कुमार नें बीती रात एक निरीक्षक व दो थानाध्यक्ष की तैनाती में फेर बदल किया है|
एसपी नें पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत निरीक्षक रणविजय सिंह को प्रभारी निरीक्षक राजेपुर का चार्ज दिया है| थानाध्यक्ष कम्पिल दिलीप सिंह को चुनाव सेल भेजा बनाया गया है | वही सेंट्रल जेल चौकी, थाना राजेपुर में तैनात रहे उपनिरीक्षक जितेन्द्र चौधरी को थानाध्यक्ष कम्पिल का चार्ज दिया गया है| वर्तमान में जितेन्द्र की थाना कादरी गेट में तैंनाती है |
राजेपुर व कम्पिल थानाध्यक्ष की तैनाती में फेरबदल
RELATED ARTICLES