Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनशेड़ी नें गड़ासे से बड़े भाई को काटकर उतारा मौत के घाट

नशेड़ी नें गड़ासे से बड़े भाई को काटकर उतारा मौत के घाट

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) नशेड़ी नें विवाद के दौरान ही अपने सगे भाई को धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया| मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल की |
कोतवाली कायमगंज के ग्राम रजपालपुर में 25 वर्षीय रंजीत व उसके छोटे भाई गोलू उर्फ गोयल पुत्र महाराज जाटव नें पहले साथ-साथ बैठकर शराब के जाम साझा किये| शराब के नशे में ही दोनों भाईयों में महाभारत शुरू हो गयी| विवाद के दौरान ही गोलू नें बड़े भाई रंजीत को गड़ासे से काटकर मौत के घाट उतार दिया| घटना को अंजाम देनें के बाद हत्यारोपी गोलू खून को साफ कर रहा था उसी दौरान ग्रामीणों नें पुलिस को सूचना दी | सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और छानबीन की | पुलिस ने हत्यारोपी गोलू को हिरासत मे ले लिया|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments