Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशातिर सीपू को पुलिस नें तमंचा सहित किया गिरफ्तार

शातिर सीपू को पुलिस नें तमंचा सहित किया गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) पुलिस नें एक दर्जन मुकदमे में नामजद शातिर सीपू को गिरफ्तार कर लिया | उसके पास से पुलिस नें एक तमंचा भी बरामद किया है|
थाना कादरीगेट के चौकी इंचार्ज अनिल सिकरवार व आईटीआई चौकी प्रभारी सुरजीत सिंह नें ग्राम सातनपुर निवासी आशुतोष उर्फ सीपू को गिरफ्तार किया| उसके पास से एक 1 तमंचा 315 बोर के साथ ही एक कारतूस भी बरामद हुआ है| आरोपी के ऊपर थाना कादरी गेट, कोतवाली फतेहगढ़ व फर्रुखाबाद में जान लेवा हमला, मारपीट, बिना अनुमति घर में घुसना आदि मामले दर्ज है |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments