फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी पूरी तरह से चुनाव प्रचार में लग गयी है| बीजेपी की तैयारी है कि आचार संहिता लागू होनें से पूर्व ही वह एक बार घर-घर पंहुचने की रणनीति बना ली है|
शहर के आवास विकास स्थित बीजेपी जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता की अध्यक्षता में लोकसभा संचालन समिति एवं जिला पदाधिकारियों की बैठक हुई| जिसमे आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतु दिशा निर्देश दिये।
जिलाध्यक्ष ने बताया लोकसभा चुनाव संचालन समिति के तहत लड़ा जाएगा इसके लिए पार्टी ने संगठनात्मक स्तर पर लोकसभा चुनाव समिति गठित की है। पार्टी के प्रांतीय नेतृत्व ने अधिसूचना लागू होने से पूर्व हर मंडल के लिए चुनावी तैयारी हेतु प्रचार सामग्री दी है| इस प्रचार सामग्री में राष्ट्रपति का अभिभाषण,राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण,राम मंदिर का प्रस्ताव,गांव चलो अभियान एवं नारी शक्ति बंदन वाले पत्रक घर-घर बांटने का कार्य करना है। प्रत्येक मंडल में सूचना तंत्र मजबूत होना चाहिए हर मुद्दे पर पार्टी कार्यकर्ता को अपनी बात जनता तक पहुंचानी है। उन्होंने बताया लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने लोकसभा चुनाव का केंद्रीय कार्यालय आवास विकास स्थित जेपी पैलेस में स्थानांतरित किया है| विधानसभा स्तर पर भी भोजपुर में तीन फर्रुखाबाद में एक कायमगंज में तीन एवं अमृतपुर विधानसभा में दो चुनाव कार्यालय खुलेंगे। जिला संगठन प्रभारी शिव महेश दुबे, लोकसभा प्रभारी अजय धाकरे ने कहा पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता जनपद के प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंचाने का कार्य करें| सांसद मुकेश राजपूत ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 400 पार का आवाहन किया है इसलिए जनपद में भी पिछले दो चुनाव के रिकॉर्ड को तोड़ने का कार्य करना है|
13 मार्च को मुख्यमंत्री का सम्भावित दौरा
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी ने बताया सीएम योगी संभावित 13 मार्च को जनपद दौरे पर रहेंगे| इस दौरान वह कई जन कल्याणकारी घोषणाएं करेंगे।
संचालन जिला महामंत्री डीएस राठौर ने किया। सर्वेश कठेरिया, कृपा नारायण तिवारी, भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, दुग्ध संघ अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, डॉ. रजनी सरीन, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. भूदेव सिंह राजपूत, जिला महामंत्री फतेहचंद वर्मा, जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, डा. प्रभात अवस्थी, पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, पश्चिम मंडल अध्यक्ष विकास पाण्डेय फतेहगढ़ मंडल महामंत्री शिवम दुबे, प्रबल त्रिपाठी आदि रहे।
आचार संहिता लागू होनें से पूर्व बीजेपी की घर-घर दस्तक देनें की रणनीति
RELATED ARTICLES