फर्रुखाबाद:(मेरापुर संवाददाता) पुलिस नें बीते दिन मारपीट व फायरिंग करने में एक नाबालिक सहित चार आरोपियों को दबोच लिया | उनके पास से पुलिस के अबैध असलहे भी बरामद हुए हैं| चारों को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया |
थाना क्षेत्र के ग्राम पिलखना में बीते दिन दो पक्षों में मारपीट के बाद फायरिंग हो गयी थी| जिससे गाँव में भगदड़ भी मची थी | थाना पुलिस नें मामले में छब्बे उर्फ छविराम पुत्र बृजलाल, देव सिंह पुत्र रामस्वरूप, सुबोध कुमार पुत्र गुरुवचन सिंह निवासी ग्राम पिलखना व एक बाल अपचारी को झगडा, मारपीट और फायरिंग कर आम जनमानस में दहशत व भय पैदा करनें में मुकदमा 323/336/337/504/506 व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार किया । अभियुक्त छब्बे उर्फ छविराम के पास से 01 अवैध रायफल 315 बोर, 01 अवैध देशी तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस 315 बोर व अभियुक्त देव सिंह के पास से 01 अवैध देशी तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर दोनो अभियुक्गतों के खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा भू दर्ज किया गया|
ताबड़तोड़ फायरिंग व मारपीट करने में नाबालिक सहित चार अबैध असलहों सहित गिरफ्तार
RELATED ARTICLES