फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) साड़ी शोरुम में नकदी चोरी करनें वाले आरोपी को पुलिस नें 6 महीने बाद गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल की | पुलिस को आरोपी तो मिला लेकिन तब तक उसने चोरी की गयी रकम अय्याशी में उड़ा दी | पुलिस को उसके पास से नाममात्र के रूपये ही बरामद हुए|
दरअसल शहर के ठंडी सड़क स्थित एक साड़ी शोरुम में बीते 24 अगस्त 2023 को लगभग एक लाख 20 हजार हजार रूपये की नकदी चोरी की गयी थी| मामले में शोरुम के मालिक गौरव अरोड़ा नें थाना कादरी गेट में मुकदमा दर्ज कराया था| मिली जानकारी के मुताबिक विवेचना में आरोपी गंठा पुत्र वीरपाल निवासी बहुरिकपुर जहानगंज का नाम प्रकाश में आया | पुलिस तभी से उसकी तलाश कर रही थी| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को पता चला की आरोपी गंठा घटना को अंजाम के बाद दिल्ली भाग गया था| जहाँ उसने चोरी की गयी रकम को खर्च किया| रविवार को पुलिस नें उसकी 2200 रूपये व 1 जिन्दा कारतूस व 315 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तारी की|
गंठा पर दर्ज है दो मुकदमें
आरोपी गंठा पर पहला मुकदमा साड़ी शोरुम में चोरी करने के दौरान 24 अगस्त 2023 को थाना कादरी गेट में दर्ज हुआ था| दूसरा मुकदमा भी थाना कादरी गेट में 25 आर्म्स एक्ट का दर्ज किया गया |
साड़ी शोरुम में चोरी का आरोपी ‘गंठा’ गिरफ्तार
RELATED ARTICLES