फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस नें आपरेशन क्लीन के तहत कोतवाली फतेहगढ़ में 3514 लीटर कच्ची शराब आदि का विनिष्टीकरण मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कराया|
जिलाधिकारी द्वारा गठित की गयी ‘आपरेशन क्लीन’ की कमेटी के अध्यक्ष एसडीएम गजराज सिंह, सीओ सिटी प्रदीप कुमार, आबकारी निरीक्षक कुमार गौरव सिंह, कोतवाल हरीश्याम, पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह चौहान, हेड मोहर्रर मालखाना राम मोहन सिंह की मौजूदगी में कोतवाली फतेहगढ़ में 3514 लीटर कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण का विनिष्टीकरण कराया|
‘आपरेशन क्लीन’ के तहत 202 मुकदमों की 3514 लीटर कच्ची शराब का विनिष्टीकरण
RELATED ARTICLES