फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अबैध रूप से धन अर्जित कर बनाया गया गैंगेस्टर का आवासीय भवन पुलिस नें राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में कुर्क कर लिया गया |
कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम मुड़गाँव निवासी इंद्र पाल पुत्र जयराम बीते कई वर्षो से कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम धन्सुआ में दो मंजिला आवासीय भवन बनाकर रह रहा था | उसके ऊपर पुलिस नें थाना राजेपुर में साल 2022 में गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था | जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष अमृतपुर मिनेश पचौरी के द्वारा सम्पादित की जा रही थी | रविवार को तहसीलदार सदर श्रद्धा पाण्डेय, कोतवाल फतेहगढ़ हरीश्याम व थानाध्यक्ष अमृतपुर मिनेश पचौरी ग्राम घन्सुआ पंहुची इंद्रपाल के दो मंजिला आवासीय भवन को कुर्क कर लिया | जिसके कीमत 9510000 (पंचानवे लाख दस हजार रूपये) है|
इंद्रपाल पर दर्ज हैं 16 आपराधिक मुकदमें
गैगेस्टर इंद्रपाल अबैध शराब के कारोबार में भी लिप्त रह चुका है| उसके ऊपर कोतवाली
मोहम्मदाबाद, मऊदरवाजा,फतेहगढ़,राजेपुर आदि हत्या का प्रयास, मारपीट व अबैध शराब आदि के कुल 16 मुकदमा दर्ज है|