Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबाइकों की भिंडत में महिला सहित दो की मौत

बाइकों की भिंडत में महिला सहित दो की मौत

फर्रुखाबाद/शाहजहाँपुर ब्यूरो: सड़क किनारे खड़ी बाइक में सामने से आयी तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से महिला सहित दो घायल हो गये| जिन्हें उपचार के लिए लोहिया अस्पताल भेजा गया| लोहिया अस्पताल में बाइक सबार युवक नें दम तोड़ दिया जबकि महिला की उपचार के दौरान मौत हो गयी|
जनपद शाहजहाँपुर के थाना कलान निवासी मटरू लाल अपनी बहन 60 वर्षीय कुसमा देवी पत्नी सूरजपाल के साथ बाइक से जा रहे थे| शनिवार देर शाम थाना कलान के ग्राम जखिया के पास वह बाइक से खड़े थे | उसी दौरान ग्राम बारा कला की तरफ से आयी तेज रफ्तार बाइक नें जोरदार टक्कर मार दी| जिससे बाइक पर बैठी कुसमा देवी के साथ दूसरी बाइक का चालक 20 वर्षीय गोविन्द पुत्र रक्षा सिंह निवासी वारा कला कलान भी घायल हो गया| दोनों को कलान सीएचसी में भर्ती किया गया| हालत गंभीर होनें पर फर्रुखाबाद जिला अस्पताल राम मनोहर लोहिया अस्पताल के लिए रिफर किया गया| ईएमटी प्रेम चन्द्र नें भर्ती किया | ईएमओ नें गोविन्द को परीक्षण के उपरांत मृत घोषित कर दिया| जबकि महिला कुसुमा देवी की उपचार के लगभग 1 घंटे बाद मौत हो गयी|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments