फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीते लगभग तीन दिन पूर्व से लापता सराफा व्यापारी की स्कूटी गंगा किनारे खड़ी मिली | लेकिन अभी तक व्यापारी का पता नही चला| पुलिस तलाश में जुटी है |
शहर कोतवाली के मोहल्ला हाता करम खां निवासी सागर वर्मा पुत्र शिव शंकर वर्मा बीते 6 मार्च से घर से चला गया| जिसकी गुमशुदगी पुलिस नें दर्ज की | लेकिन उसका पता नही चला| सागर वर्मा की बीते 15 महीने पूर्व ही हुई थी| उसकी पत्नी गर्भवती है | शनिवार को उसकी स्कूटी पांचाल घाट गंगा किनारे खड़ी मिली| पुलिस नें स्कूटी को अपने कब्जे में ले लिया| पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है|
गायब सराफा व्यापारी की गंगा किनारे मिली स्कूटी
RELATED ARTICLES