फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) श्रीराधारमण मकरन्द होलिकोत्सव में शिरकत करनें पंहुची भजन गायिका निकुंज कामरा व् आरुषि गम्भीर नें भगवान कृष्ण के भजन गाये तो श्रोता झूम उठे|
शहर के रेलवे रोड़ स्थित एक गेस्ट हाउस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसमे गायिका निकुंज कामरा व आरुषि गंभीर नें भजनों का समां बाँधा | हाल खचा-खच भरा था | श्रोता भजनों पर जमकार थिरके | मेरे नयनों में बसों गिरधारी, मेरे प्राण प्यारे मेरे, राधा रमण मेरे कमल नयन आदि गीत गाकर लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया| कई बार पुष्प वर्षा भी की गयी| इस दौरान डा. मनोज महरोत्रा. विनोद अग्निहोत्री, संजय गर्ग, सुरेन्द्र पाण्डेय , बाबी दुबे, सरल दुबे, प्रभात मिश्रा, रोहित गोयल,अनुराग पाण्डेय आदि रहे|
भगवान श्रीकृष्ण के भजनों पर झूमे श्रोता
RELATED ARTICLES