फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) ‘श्री राधा रमन मकरंद होलीकोत्सव’ में पंहुची भजन गायिका निकुंज कामरा नें कहा कि हम सभी को जीवन में आध्यात्मिकता को अपनाने की जरूरत है|
शहर में खतराना स्थित डा.मनोज मल्होत्रा के आवास पर पंहुची भजन गायिका निकुंज कामरा व आरुषि गंभीर नें पत्रकारों से वार्ता की | उन्होंने बताया कि ठाकुर जी की भक्ति प्रभु का सत्संग और पर्वों में अपनी संकृति में सभी का सम्मान करना सिखाती है पश्चात संकृति के साथ-साथ भारतीय संस्कृति का प्रसार हो रहा है उन्होंने कहा अपने जीवन में आध्यात्मिकता को अपनाए गीता के उपदेश में धर्म आध्यात्मिकता भौतिकता का समन्वय करें| फर्रुखाबाद श्री राधा रमन मकरंद उत्सव मोहन पैलेस में शनिवार शाम से कार्यक्रम चलेगा| डॉ. मनोज मेहरोत्रा, विनोद अग्निहोत्री, सरल दुबे, रोहित गोयल, श्याम अग्निहोत्री, शिशिर टंडन ,प्रियम अग्रवाल, श्याम अग्निहोत्री ने पुष्पगुच्छ से जोरदार स्वागत किया|
जीवन में आध्यात्मिकता को अपनाने की जरूरत: निकुंज कामरा
RELATED ARTICLES