फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) लगभग 300 रूपये लेन-देन के विवाद में महाभारत हो गयी | दंबगों ने दलित महिला, उसके पति व बेटे को जमकर पीट दिया| महिला नें छेड़छाड करनें का आरोप भी लगाया है | पुलिस नें महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घायलों का मेडिकल कराया|
थाना क्षेत्र के ग्राम श्रंगीरामपुर निवासी अनीता जाटव नें पुलिस को तहरीर दी | जिसमे कहा कि दोपहर लगभग 12 बजे शौच से लौट रही थी | उसी दौरान गाँव के ही अनुज पुत्र हरीशचन्द्र , समरपाल पुत्र गुलाम व विंकल पुत्र समरपाल आ गये| आरोप है कि उन्होंने महिला के साथ पहले छेड़छाड़ और मारपीट की जब शोर सुनकर पुत्र शिवम व पति रामकिशोर आये तो दबंगों नें उनके साथ भी मारपीट कर दी| जिससे सभी घायल हो गये | आरोपी मौके से फरार हो गये| सूत्रों से मिली जानकारी में मुताबिक मामला 300 रूपये के लेन-देन का बताया जा रहा है जिसके चक्कर में मारपीट हुई| पुलिस नें काफी देर बाद महिला आदि मेडिकल परीक्षण कराया| मामले में पुलिस नें 354, 323, 504 व 506 के साथ एससी/एसटी एक्ट आदि के तहत दर्ज किया है|
सीओ अमृतपुर रविन्द्र नाथ राय नें बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| तीनो आरोपियों को पुलिस नें हिरासत में ले लिया है |
लेने-देंन के विवाद में दलित महिला से छेड़छाड़ कर की मारपीट, पिता-पुत्र सहित तीन फंसे
RELATED ARTICLES