Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदहेज में कार ना देनें पर विवाहिता को मौत के घाट उतारनें...

दहेज में कार ना देनें पर विवाहिता को मौत के घाट उतारनें में पति,सास-ससुर सहित चार फंसे

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दिन विवाहिता का शव फांसी पर झूलता हुआ मिला था | विवाहिता के स्वजनों नें ससुरालियों पर कार के लिए उसके साथ मारपीट कर मौत के घाट उतार देनें का का आरोप लगाते हुए तहरीर दी | जिससे पुलिस नें आरोपी पति, ससुर, सास व देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज का जाँच शुरू कर दी है|
कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला जाफरी निवासी हार्डबेयर व्यापारी आशीष यादव की पत्नी पूजा यादव नें का शव बीते दिन फांसी पर झूलता हुआ मिला था | मृतका की माँ अनुराधा देवी निवासी नें पुलिस को तहरीर दी| तहरीर में कहा कि उन्होंनें अपनी पुत्री पूजा का विवाह बीते 14 मई 2021 को आशीष यादव से किया था| विवाह में 16 लाख रूपये का दहेज भी दिया | आरोपी पति आशीष, ससुर शेर सिंह, सास मीना देवी, देवर अतुल यादव अतिरिक्त दहेज में एक बैगनआर कार की मांग कर मानसिक, शारीरिक कष्ट देने लगे। बीते दिन 8 मार्च को फोन पर शाम 4 बजे सूचना मिली कि पूजा को ससुरालवालो ने मारपीट कर मार डाला है। उसका पति व सास ससुर, देवर मौके से भाग गये थे। पूजा की पुत्री आर्या तीसरी मंजिल पर किरायेदार से मिली व पुत्री आयों के कपड़े किरायेदार द्वारा एक बैग में दिये गये। पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर लिया|
कोतवाल फतेहगढ़ हरी श्याम नें जेएनआई को बताया कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है| आरोपी फरार हैं|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments