Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआलू की आवक बढ़ी, भाव में 100 रूपये उछाल

आलू की आवक बढ़ी, भाव में 100 रूपये उछाल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को आलू की आवक बढ़ी नजर आयी आवक बढने से आलू के भाव में भी 100 रूपये कुंतल का इजाफा रहा|
शहर की सातनपुर आलू मंडी में शुक्रवार को 70 मोटर आवक थी जो शनिवार को बढ़कर 100 मोटर हो गयी | भाव में सामान्य आलू 50 रुपए कुंतल का उछाल रहा , लाल हालैंड आलू में 100 रुपए कुंतल के दाम बढ़े , सामान्य आलू 901 से 1251 रुपए कुंतल में , 3797 , चिप्सोना आलू 1251 से 1401 रुपए कुंतल , हालैंड सुपर छट्टा आलू 1451 से 1701 रुपए कुंतल में बिक्री हुई| बाहरी मंडियों की मांग के चलते चालानी आलू की ज्यादा खरीद से कोल्ड स्टोरेज खाली रहने की संभावना बनी हुई है|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments