Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमालगाडी की चपेट में आनें से वृद्धा की मौत

मालगाडी की चपेट में आनें से वृद्धा की मौत

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) रेलवे लाइन पार करनें के दौरान मालगाड़ी की चपेट में आनें से वृद्धा की दर्दनाक मौत हो गयी| जीआरपी नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
थाना कंपिल के ग्राम इंदर नगला निवासी 70 वर्षीय रेवती उर्फ राधा पत्नी जंगबाज जनपद कन्नौज के गुरसहायगंज अपनी पौत्री के घर गयी थी| जहाँ से वह शनिवार दोपहर लगभग 12:14 बजे ट्रेन से कायमगंज स्टेशन उतरी| उसके साथ में उसकी पौत्री का पुत्र पंकज भी था| ट्रेन से उतरकर रेवती रेलवे लाइन पार करने लगी उसी दौरान फर्रुखाबाद की तरफ से आयी माल गाड़ी की चपेट में रेवती आ गयी| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| पंकज नें दादी की मौत की सूचना परिजनों को दी| जिससे परिजनों में चित्कार मच गयी |जीआरपी चौकी इंचार्ज रामकेश नें शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments