फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) महाशिवरात्रि के अवसर पर सुबह सुबह शिव का नाम लेकर शिव भक्तों का रेला शिवालयों की ओर उमड़ पड़ा। मंदिर में सुबह से ही हाथ में गंगाजल और पूजा की थाली लिए शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया। लंबी लाइनों में लगे श्रद्धालु बोल बम,बम-बम के जयकारे लगा रहे थे। अहले सुबह से ही आरती के बाद जलाभिषेक शुरू हो गया था। इस दौरान पुलिसबल भी मौजूद रहा।
शहर के रेलवे रोड़ स्थित ऐतिहासिक पांडेश्वर महादेव मंदिर में भी हजारों भक्तों ने जलाभिषेक किया। सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था।
पुरुषों व महिला शिव भक्तों ने व्रत रखकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया और मन्नत मांगी। वहीं शहर के कुछ शिव मंदिरों में भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया था। ग्रामीण इलाकों में तो महिलाएं अल सुबह ही शिवालयों में पहुंची। पांडवेश्वरनाथ मंदिर में मंदिर परिसर से लेकर सड़क तक महिला और पुरुषों की लाइन लगी नजर आईं। मंदिर के बाहर और अंदर दोनों जगह महिला व पुरुष पुलिसबल तैनात रहा। लाइन लगाकर
भक्तों ने शिवलिग के दर्शन कर दूध, दही, जल, गन्ना रस से जलाभिषेक किया। इसके साथ ही मंदिर परिसर में स्थित श्री द्वादश ज्योतिर्लिंग धाम में भी भक्तों ने लाइन लगाकर दर्शन किए। इसके साथ ही विल्व पत्र, शमी पत्र, बेर, फूल और फल आदि चढ़ाया। महाशिवरात्रि पर अधिकांश लोगों ने व्रत रखा और शाम को पूजन-अर्चना के बाद व्रत खोला।
कोतवाली के पीछे स्थित कोतवालेश्वरनाथ मंदिर, रेलवे रोड स्थित बालाजी, सिटी हॉस्पिटल के पास स्थित श्री बाबा भूतेश्वरनाथ मंदिर, सेन्ट्रल जेल विजाधरपुर पाल नगला स्थित शिव शक्ति महाकाल मन्दिर, शहर कोतवाली में नवनिर्मित शिव मन्दिर,रामेश्वर कपिल तामेश्वर नाथ मंदिर , कोतबाले श्वर, अर्ध नागेश्वर मंदिर ,गंगेश्वर नाथ मंदिर ,शिव मंदिर पुठरी, महाकाल मंदिर अंगूरीबाग, मनकामेश्वर मंदिर ,आदेश्वर मंदिर, हजारी बाबा मन्दिर में में भक्तों की भीड़ रही |
किया गया हबन पूजन
राजेपुर के कड़क्का स्थित शिव मंदिर पर शिवरात्रि को लेकर राम प्रकाश दुबे के नेतृत्व में हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया| इसके बाद मंदिर के निकट ही भंडारा में प्रसाद वितरण हुआ|
महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब
RELATED ARTICLES