नगर में कमेटी बनाकर हो रूट निर्धारण: डीएम

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में राज्य कर विभाग द्वारा जिला व्यापार बंधु समिति की बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे विभिन्य समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया|
बैठक में व्यापारियों द्वारा ई-रिक्शा संचालन की समस्याओं को उठाया गया| जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में एआरटीओ, ईओ, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की कमेटी बनाकर रुट निर्धारण किया जाये, शहर में लाल सराय पर प्रस्तावित पार्किग स्थल की जगह का ईओ, सीओ सिटी, एआरटीओ व नगर मजिस्ट्रेट निरीक्षण करें| अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी एक जेई को नामित कर नक्शा बनवायें व स्टीमेट तैयार कराये, जिससे उसके निर्माण की कार्यवाही आगे बढ़ सके, शहर में बंदरों के आतंक को रोकने के लिये डीएफओ, सीवीओ नगर मजिस्ट्रेट व ईओ को निर्देशित किया कि वो इसका उचित समाधान खोजे ,शहर के मुख्य मार्गो पर व्याप्त अतिक्रमण के संबंध में ईओ को पुलिस के साथ मिलकर सर्वे करने व जिन व्यापारियों की दुकान के सामने स्थाई अतिक्रमण है उनसे ये जानकारी ले ले कि यह उनकी मर्जी से है या नही, सीओ सदर प्रदीप कुमार द्वारा बताया गया कि हथियापुर पुलिस चौकी के पास पड़े दो एक्सीडेंटल वाहनों को हटवा दिया गया है| डीएफओ, नगर मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी रहे|