शाहजहाँपुर:(जेएनआई ब्यूरो)मंगलवार को शिकायत पर कार्यवाही न होने से खफा एक शख्स ने एसपी कार्यालय के बाहर खुद को आग लगा ली| जिससे वह बुरी तरह झुलस गया| पीड़ित ताहिर की पिकअप गाड़ी एक दबंग ने छीन ली थी| वह पिछले कई दिनों लगातार पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगा रहा था| मंगलवार को उसने खुद को आग लगा ली| इसके बाद एसपी दफ्तर में अफरा तफरी मच गयी| ताहिर बुरी तरह झुलस गया| उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। आत्मघाती कदम उठाने से पहले ताहिर अली ने गाड़ी गायब होने के मामले में पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप लगाया है।
थाना कांट के सेहरान मोहल्ला निवासी ताहिर अली ने शहर के चिनौर निवासी उमेश तिवारी के पास अपनी दो कार किराये पर लगाई थीं। उमेश ने जुलाई 2023 से ताहिर को किराया देना बंद कर दिया। पहले तो वह टालमटोल करता रहा, लेकिन उसके बाद अभद्रता करने लगा। जब कारें हटाने के लिए कहा तो भगा दिया। 16 अक्टूबर 2023 को एसपी के निर्देश पर सदर बाजार पुलिस ने दोनों वाहन उसकी सुपुर्दगी में दिला दिए, जिसके बाद नाराज उमेश ने अपने साथियों के साथ ताहिर व उसके स्वजन को पीटा, जिसकी प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी।
नहीं लिखा गया मुकदमा
पीड़ित ताहिर अली का कहना ही कि डेढ़ महीने पहले पुलिस ने घर से दोनों वाहन फिर से उठवा लिए। कहा कि कोर्ट के आदेश पर वाहन मिलेंगे। ताहिर ने पुलिस पर उमेश के साथ मिलकर गाड़ी के पुर्जों से गड़बड़ी की आशंका जताते हुए तहरीर दी, लेकिन प्राथमिकी नहीं लिखी गई| जिस पर मंगलवार दोपहर ताहिर वह पत्नी मेनाज व बच्चों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचा। जहां उसने अपनी पैंट के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। जिससे वह बुरी तरह से जलने लगा| मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों से बमुश्किल उसकी आग बुझाई|
सपा सुप्रीमो अखिलेश ने कानून व्यवस्था पर खड़े किये सवाल
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किये| उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘शाहजहांपुर पिकअप चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज न करने से आहत जिस युवक ने एसपी ऑफिस के सामने पहुंच कर आग लगाई है, उसको तत्काल सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा दी जाए। इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुक़दमा दर्ज कर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाए। यह भी लिखा, अगर सच में हर अपराध की रिपोर्ट लिखाई जाए तो पता नहीं उप्र में तथाकथित अमृतकाल ही शर्म से आत्मदाह न कर ले।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि ताहिर ने किसी के उकसावे पर उसने आत्मदाह का प्रयास किया है। मामले की जांच पुलिस कर रही है|