फतेहगढ़ महोत्सव का तीन दिवसीय होगा कार्यक्रम

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) फतेहगढ़ महोत्सव का आगाज मंगलवार सुबह से किया जा रहा है | तीन दिवसीय महोत्सव की तैयारी को लेकर आयोजन समिति नें रुपरेखा को अंतिम रूप देकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी|
सपा नेता युनूस अंसारी के फतेहगढ़ आवास पर आयोजित बैठक में महोत्सव की रणनीति के साथ ही उसके आयोजन को सकुशल सम्पन्न करानें के लिए तैयारी पर चर्चा हुई| जिसमे 5 मार्च को सुबह 7 बजे कोतवाल फतेहगढ़ हरीश्याम व बार एसोसिएशन अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार के द्वारा महोत्सव का शुभारम्भ किया जायेगा| कवि सम्मेलन व मुशायरा की जिम्मेदारी उपकार मणि, मो. शरीफ कुरैशी, राजीव वाजपेयी, को दी गयी| महिला सम्मेलन की जिम्मेदारी रमला राठौर , फर्रुखाबाद संसद का संयोजक डा.अरशद मंसूरी को बनाया गया| स्वागत समिति की जिम्मेदारी राघवेन्द्र सिंह रामू, मनोज कुमार मंजुल, आदि को दी गयी| क्रास कंट्री व साइकिल रेस की जिम्मेदारी योगेश शुक्ला व शानू शुक्ला, रितेश प्रजापति व राहुल परमार को दी गयी है| संचालन राजीव वाजपेयी व तौकीर की दी गयी| बैठक में रिजवान अहमद ताज, मो. युनुस अंसारी, मजहर अली, हाजी अल्लदीन व मो. असलम, समीर यादव, स्वास्थ्य कर्मी नेता साबिर हुसैन आदि नें विचार रखे |