फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दुकान के सामने कार खड़ी करनें को लेकर उपजे विवाद नें देखते ही देखते महाभारत का रूप ले लिया| उसके बाद तो दबंगों नें दिनदहाड़े दुकान में घुसकर व्यापारी को पीट दिया और उसके ऊपर चाकुओं से हमला भी किया| जैसे-तैसे मामले को ठंडा किया गया|
कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला हाथी खाना निवासी शिवराम पुत्र भीकम सिंह नें पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा कि 28 फरवरी को उनका कार खड़ी करनें को लेकर नारायण उर्फ मामा के साथ विवाद हो गया था | जिस बाद में रफा-दफा कर दिया गया था | गुरुवार को दबंग नारायण उर्फ मामा के पुत्र आशीष, अजीत, मनोज व भाई ब्रजमोहन व रमन पुत्र रवि अपने 4-5 अज्ञात साथियों के साथ आये तो गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी| दुकान में तोड़फोड़ की| दो एलईडी तोड़ दी | दुकान कर्मी जब अपने मालिक शिव राम को बचानें आया तो आरोपी नें उनके ऊपर भी चाकुओं से हमला कर दिया| जिससे वह घायल हो गया| दबंगो नें दुकान से 2200 रूपये निकाल लिये| पुलिस जाँच कर रही है|
दबंगों नें दुकान में घुसकर तोड़फोड़ कर चाकु से किया हमला
RELATED ARTICLES