फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) युवक को गायब करनें के आरोप में न्यायालय के आदेश पर पुलिस नें बाबा-ताऊ सहित चार के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की है | पुलिस नें मामले की तफ्तीश शुरू कर दी|
थाना शमसाबाद क्षेत्र के नौगवा व हाल निवासी जसमई दरवाजा मऊदरवाजा रूपेंद्र की पत्नी रोशनी नें न्यायालय का दरवाजा खटखटाया| जिसके बाद न्यायालय नें आदेश किये| न्यायालय के आदेश थाना मऊदरवाजा पुलिस नें नौगंवा निवासी राकेश पुत्र जवाहर ,जवाहर, विजय पुत्र सतीश प्रशांत पुत्र राकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है| रोशनी नें बताया कि बीते 31 अक्टूबर 2023 को उसके पति रूपेंद्र करीब 10-11 बजे यह कहकर चले गये कि उसे बाबा जबाहर , ताऊ राकेश व भाई विजय व प्रशांत नें बुलाया है | तय समय पर जब रूपेंद्र नही लौटे तो परिजनों नें उनकी तलाश तेज की| लेकिन कोई पता नही चला | जिसके बाद जब आरोपियों से पूंछा तो सही बात नही बतायी गयी | रिश्तेदारी में भी पता किया लेकिन सुराग नही लगा| रोशनी नें आरोप लगाया कि आरोपियों नें ही उसे गायब कर दिया है |
युवक को लापता करनें में बाबा व ताऊ सहित चार फंसे
RELATED ARTICLES