फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) हाईस्कूल की परीक्षा देकर लौट रहे किशोर को कार सबार नें जोरदार टक्कर मार दी थी | जिससे वह घायल हो गया| परिजनों नें उसे एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था| अस्पताल में उपचार के दौरान किशोर नें दम तोड़ दिया|
जनपद एटा के अगस्तसराय के ग्राम अलियापुर निवासी महेश राजपूत का 15 वर्षीय पुत्र प्रशांत 27 फरवरी को अलीगंज जनता इंटर कॉलेज से हाई स्कूल की परीक्षा देकर गांव के प्रेम सिंह पुत्र कलेक्टर के साथ अपनी बाइक से लौट रहा था| ओमपाल चौधरी डिग्री कॉलेज के पास बाइक रोड़ किनारे खड़ी करके प्रेम सिंह लघुशंका करने लगा सामने से आ रही तेज रफ्तार कार के चालक ने रोड़ किनारे खड़े प्रशांत के टक्कर मार दी| प्रशांत बुरी तरह घायल हो गया| प्रेम सिंह ने घटना की सूचना परिजनों को दी| परिजन किशोर को फर्रुखाबाद स्थित निजी अस्पताल लेकर गये| जहां इलाज के दौरान रात उसकी मौत हो गई| महेश राजपूत ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है मां भगवान श्री सहित परिवार को रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
परीक्षा देकर जा रहे किशोर की मार्ग दुर्घटना में मौत
RELATED ARTICLES