Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSविवाह के 12 दिन पूर्व बीएससी की छात्रा नें लगायी फांसी

विवाह के 12 दिन पूर्व बीएससी की छात्रा नें लगायी फांसी

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) विवाह के महज 12 दिन बचे थे घर में तैयारी जोरों पर थी | परिवार के सभी लोग बेटी के हाथ पीले करनें की सभी व्यवस्थाओं को अपने सिर लेकर घूम रहे थे | लेकिन उधर दूसरी तरफ विधाता भी कुछ अलग सोंच रहा है| विवाह से महज 12 दिन पूर्व ही छात्रा फांसी के फंदे पर झूल गयी | जिससे उसकी मौत हो गयी| परिजनों में चित्कार मच गयी| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा |
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला भवानी सिंह 20 वर्षीय उमा उर्फ शिवा कुमारी पुत्री भास्कर शर्मा बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी| आगामी 11 मार्च को उसका विवाह होना तय था| लेकिन बुधवार दोपहर लगभग 11 बजे उसने घर के भीतर बने बरामदे में पंखे के कुंडे में साड़ी से फांसी लगाकर जान दे दी| परिजनों नें जब दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नही खुला| जिस पर उसके पिता भास्कर पड़ोस के घर से अपने घर के भीतर दाखिल हुए तो सामने उमा झूल रही थी| परिजनों ने उसे बमुशिकल फांसी से नीचे उतारा| लेकिन उसकी तब तक मौत हो गयी थी| उसकी माँ मधु देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| उमा की चार माह पूर्व ही गोदभराई की रस्म हुई थी| दारोगा चमन सिंह ने पंचनामा की कार्यवाही की|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments