Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeNarendra Modiआज पीएम मोदी जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त,किसानों के...

आज पीएम मोदी जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त,किसानों के खातों में जाएंगे ₹21 हजार करोड़

लखनऊ: किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रतिवर्ष छह हजार रुपये यानि प्रति किस्त दो हजार रुपये दी जाती है। इस योजना की 16वीं किस्त आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जारी करेंगे। ईकेवाइसी न कराने वाले किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।किसानों को एक वर्ष में तीन बार दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तें दी जाती हैं। शासन से किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए ईकेवाइसी अनिवार्य कर दी गई थी। 14वीं किस्त तक तो छूट दे दी गई और ईकेवाइसी न कराने वाले किसानों को भी योजना का लाभ दे दिया गया,लेकिन 15वीं किस्त उन किसानों की रोक दी गई जिन्होंने ईकेवाइसी नहीं कराई थी।इनमें से अधिकतर किसानों ने आधार सीडिंग, भूमि सत्यापन और ईकेवाइसी नहीं कराई। ब्लाक स्तर पर भी बीज भंडार केंद्रों के जरिए किसानों की समस्याएं दूर कराने के प्रयास किए गए,लेकिन अभी तक अनेक किसानों के कागजात दुरुस्त नहीं हो सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments