Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSधोखाधड़ी में आरोपी को किया गिरफ्तार

धोखाधड़ी में आरोपी को किया गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) भूमि के मामले में धोखाधड़ी करनें में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया | उनका न्यायालय के लिए चालान कर दिया|
कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला जाफरी ग्रामीण बैंक परिसर निवासी अखिलेश कुमार शुक्ला नें दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा था कि दीपक दुबे पुत्र बृजेश दुबे निवासी जिला जेल चौराहा, विमल दुबे उर्फ रीटू दुवे पुत्र उमेश चन्द्र दुबे निवासी बेबर रोड व अजय द्विवेदी पुत्र सुरेश बाबू द्विवेदी निवासी 1/83 आवास विकास कालोनी छिबरामऊ कन्नौज के साथ मिलकर आपसी सहमति से 1.60 एकड जमीन खार बन्दी शहर के भीतर विशुनदयाल पुत्र बाबूराम तथा लाला राम व दाता राम पुत्रगण मनु शाक्य निवासी मो० बहादुरगंज तराई मऊदरवाजा से क्रय करने तथा चारो भागीदारो की आपसी सहमति से जमीन से होने वाले लाभ से शर्तों के अनुसार लाभ प्राप्त करने हेतु तय हुयी थी| अब आरोपियों द्वारा जमीन पर कब्जा कर बिल्डिंग बनाने की नियत से अखिलेश शुक्ला हिस्से को भी हजम कर लिया | आरोपी धमका रहें है | दबंगई के दम पर रंगदारी में 30 लाख रूपये की मांग कर रहें है| रंगदारी का पैसा न देने पर भद्दी-भद्दी गालिया देते हुये अखिलेख व उनके परिवार को जान माल की धमकी दी जा रही है।

Most Popular

Recent Comments