Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगौवंशों में भीषण लड़ाई, एक नाले में गिरा,पालिका कर्मियों नें किया रेस्क्यू

गौवंशों में भीषण लड़ाई, एक नाले में गिरा,पालिका कर्मियों नें किया रेस्क्यू

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) दो गौवंशों की आपसी भिडंत में एक नाले में चला गया | काफी देर प्रयास के बाद जब वह बाहर नही निकला तो पालिका कर्मियों की मदद से उसे रेस्क्यू किया गया|
शहर के मोहल्ला मदारबाड़ी डाकघर के निकट ऋतिक शर्मा के मकान के सामने दो गौवंश आपस में भिड गये| काफी देर चली लड़ाई के बाद एक गौवंश नाले में चला गया | जिसके बाद मौके पर भीड़ लग गयी| स्थानीय लोगों नें निकालने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नही मिली | जिसके बाद लगभग एक दर्जन पालिका कर्मियों नें कड़ी मसक्कत के बाद गौवंश को रेस्क्यू किया|

Most Popular

Recent Comments