Monday, December 23, 2024
spot_img
HomePoliticsयोगी सरकार खुद करवा रही पेपर लीक...,अखि‍लेश यादव ने लगाए गंभीर आरोप

योगी सरकार खुद करवा रही पेपर लीक…,अखि‍लेश यादव ने लगाए गंभीर आरोप

सैफई:सपा प्रमुख व उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर पेपर लीक करा देती है और नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। पहले तो नौकरियां आ नहीं रहीं हैं और अगर सरकार नौकरियां निकाल भी रही है तो उसके पेपर जानबूझ कर लीक हो रहे हैं। आज उन्होंने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत की और वर्तमान सरकार की कार्यशैली पर गम्भीर आरोप लगाए है| उन्होंने कहा कि जब पहली बार प्रदेश में पेपर लीक हुआ था यदि उसी समय कार्रवाई हो गई होती तो इस तरह पेपर लीक नहीं होते। इस समय सरकार सिर्फ डायलाग मार रही है। पुलिस भर्ती,आरओ-एआरओ समेत तमाम परीक्षाओं की तैयारी कर रहे करीब 60 लाख छात्र परेशान हैं। उन्होंने कहा कि पेपर छपने से लेकर,पेपर बंटवाने तक में सरकार के लोग शामिल हैं। सरकार की नीयत है कि नौकरी न देनी पड़े। क्योंकि उसके लिए बजट नहीं है। नौकरी के नाम पर भी फार्म से एकत्रित रुपये का सरकार उपयोग कर रही है।लोगों को डराना, धमकाना, एजेंसियों का प्रयोग करना,पुराने केसों का दबाव बनाना,यह चुनाव के लिए कर रही है। उन्होंने राज्यसभा चुनाव को लेकर कहा कि सरकार की कोशिश है कि वे हर तरह का दबाव बनाएंगे। लेकिन विधायक अपनी मर्जी से वोट डालेंगे। उन पर दबाव नहीं चलेगा। राहुल गांधी के रोड शो पर उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में जनसमर्थन बढ़ेगा। हर वर्ग सरकार को हटाना चाहता है।

Most Popular

Recent Comments