Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहाई-वे पर ट्रैक्टर व ट्रक की भिडंत, चालकों सहित तीन गंभीर

हाई-वे पर ट्रैक्टर व ट्रक की भिडंत, चालकों सहित तीन गंभीर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो )बीती रात ट्रैक्टर व ट्रक के आमने-सामने की भिडंत से ट्रक व ट्रैक्टर चालक सहित तीन गंभीर रूप से घायल हो गये| दुर्घटना से हाई-वे पर जाम लग गया | पुलिस नें घायलों को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|
थाना जहानगंज के ग्राम करू नगला निवासी 50 वर्षीय अभय सिंह पुत्र झम्मन लाल अपने ट्रैक्टर से गाँव के ही 60 वर्षीय कल्याण सिंह का आलू लाद कर एसआर कोल्ड नेकपुर आये थे | जहाँ से वह वापस जा रहे थे | सामने से फतेहगढ़ के ग्राम खेम रैंगाई निवासी 30 वर्षीय ट्रक चालक मनी यादव ट्रक लेकर आ रहा था| इटावा-बरेली हाई-वे पर नेकपुर के निकट एआरटीओ कार्यालय के सामने दोनों की आमने सामने की भिड़ंत हो गयी| जिसमे ट्रैक्टर चालक अभय व उसमे सबार कल्याण सिंह को लोहिया अस्पताल भेजा गया| वहीं ट्रक चालक मनी टक्कर लगनें से ट्रक में ही उसके पैर फंस गये| जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया| सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पंहुची और चालक को निकालने कार्य शुरू किया| गैस कटर से ट्रक को काटकर कड़ी मसक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया| जिसके बाद उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया |

Most Popular

Recent Comments