Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहाई स्कूल में 1817 व इंटर में 942 ने छोड़ी परीक्षा, अंधेरे...

हाई स्कूल में 1817 व इंटर में 942 ने छोड़ी परीक्षा, अंधेरे में पेपर देते मिले छात्र

फर्रुखाबाद :(जेएनआई ब्यूरो) यूपी बोर्ड की जनपद में 79 केन्द्रों पर हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा आयोजित हुई| जिसमे कमालगंज में अव्यवस्था मिली | केंद्र पर अँधेरे में बच्चे परीक्षा देते मिले| इसके साथ ही केंद्र व्यवस्थापक की डियूटी जिस विद्यालय में लगी थी उसी विद्यालय में उनके बच्चे भी परीक्षा देते मिले| जिस पर केंद्र व्यवस्थापक को हटाया गया|

जनपद में प्रथम दिन हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 26493 छात्रों को बैठना था | जिसमे से 1817 परीक्षा देनें नही पंहुचे | कुल 24,616 छात्रों नें परीक्षा दी| वहीं इंटर में कुल 21403 छात्रों को बैठना था जिसमे से कुल 942 नें परीक्षा से किनारा कर लिया| जिसमे कुल 20,461 छात्र ही बैठे|
अँधेरे में केंद्र पर परिवेक्षक को होती मिली परीक्षा
जनपद के पर्यवेक्षक एवं एडी बेसिक राजेश कुमार ने विकास खंड कमालगंज के केंद्र फिरोज गांधी इंटर कॉलेज, गंगा देवी इंटर कॉलेज, स्वराजवीर इंटर कालेज, आरपी इंटर कालेज व एसडी इंटर कालेज में चल रही परीक्षा का जायजा लिया | जहाँ उन्हें गंगा देवी इंटर कॉलेज में अव्यवस्थाओं का भंडार मिला| उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक विमला देवी से जानकारी ली | केंद्र पर अँधेरा देख उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह को केंद्र व्यवस्थापक को हटानें के निर्देश दिये | जिसके बाद पर्यवेक्षक के निर्देश पर डीआईओएस ने केंद्र व्यवस्थापक विमला देवी को हटाकर उनकी जगह पर जीआईसी फर्रुखाबाद के अध्यापक अवधेश कुमार को केंद्र व्यवस्थापक बनाया गया |
जिलाधिकारी नें कंट्रोल रूम की परखी व्यवस्था
परीक्षा के प्रथम दिन जिलाधिकारी डा. वी के सिंह व अपर जिलाधिकारी सुभाषचंद्र ने डीआईओएस कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम पंहुचे और उन्होंने कंट्रोल रूम में लगे कंप्यूटर स्क्रीन से सीसीटीवी की व्यवस्था को परखा| उन्होंने डीआईओएस नरेंद्र पाल सिंह को निर्देश दिये कि सभी परीक्षा केंद्रों के डीवीआर पर कक्ष संख्या लिखी जाये|
अवकाश में चल रहे शिक्षकों को बना दिया कक्ष निरीक्षक
शहर के एनएकेपी इंटर कॉलेज में तीन कक्ष निरीक्षक डियूटी पर नही पंहुचे| महावीर इंटर कॉलेज नगला खैरबंद में बेसिक शिक्षा विभाग के चार शिक्षक कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी पर नही पंहुचे | मिली जानकारी के मुताबिक एनएकेपी इंटर कॉलेज के तीन ना आनें वाले बेसिक के शिक्षक सीसीएल पर चल रहे हैं |


Most Popular

Recent Comments