Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआलू 1121 रूपये कुंतल तक हुआ बिक्री

आलू 1121 रूपये कुंतल तक हुआ बिक्री

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दिन बरसात होनें से आलू की आवक में काफी फर्क नजर आया | भाव गुरुवार को 1121 रूपये तक रहा|
शहर की सातनपुर आलू मंडी में गुरुवार को आलू की आवक 125 मोटर हुई | वहीं भाव की यदि बात करें तो भाव 801 रूपये से 1121 रूपये कुंतल तक अधिकतर बिक्री हुई| सुपर छट्टा, चिप्सोना, हालैंड 1151 से 1311 रुपए कुंतल में बिक्री हुआ| गुरुवार को निबल आलू की बिक्री सुस्त रही| मंडी से 40 प्रतिशत आलू चालानी मंडियों में व 60 प्रतिशत आलू कोल्ड स्टोरेज के लिए खरीदा गया ।

Most Popular

Recent Comments