Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसोता नाला में डूबे मछुआरे की चार दिन बाद मिली लाश

सोता नाला में डूबे मछुआरे की चार दिन बाद मिली लाश

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) बीते चार दिन पूर्व डूबे मछुआरे का शव सोता नाला में ही उतराता मिला| परिजनों में शव देखकर चित्कार मच गयी | पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
जनपद हरदोई के ग्राम बिल्सड पचदेवरा निवासी 50 वर्षीय बुलाकी राठौर पुत्र कालिका थाना अमृतपुर के ग्राम परतापुर में विगत 28 सालों से रहकर मछली मारनें का कार्य करता था| 19 फरवरी को लगभग 11 बजे उसके कपड़े व लाठी ग्राम फकरपुर स्थित सोता नाला के किनारे पड़े मिले | जिसके बाद पुलिस गोताखोरों की मदद से उसकी सोता नाला में तलाश कर रही थी| लेकिन बीते चार दिन से पता नही चल पा रहा था | गुरुवार को उसकी लाश सोतानाला में खड़ी घास में फंसी मिली | सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मिनेश पचौरी, नायब तहसीलदार अतुल कुमार आदि मौके पर पंहुचे| मृतक की माँ बिटोली देवी,भाभी गुड्डी व बिट्टन आदि का बिलख-बिलख कर बुरा हाल हो गया| दारोगा जगराम नें पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया |

Most Popular

Recent Comments