Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEअधिवक्ता ने ईट से कुचलकर वृद्ध माँ-बाप को उतारा मौत के घाट

अधिवक्ता ने ईट से कुचलकर वृद्ध माँ-बाप को उतारा मौत के घाट

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीती रात अधिवक्ता ने घर के भीतर अपने कैंसर से पीड़ित वृद्ध पिता के साथ ही अपनी माँ को ईट से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया|सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की|
थाना कादरीगेट क्षेत्र के बालाजीपुरम कोठा निवासी मनोज पाल कचहरी फतेहगढ़ में अधिवक्ता है, मनोज की पत्नी नम्रता ने बताया कि उनके ससुर 70 वर्षीय ओम प्रकाश काफी दिनों से कैंसर से पीड़ित थे बीती रात किसी समय मनोज ने अपने पिता ओमप्रकाश व 50 वर्षीय माँ बबली को ईट से पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया|इसकी जानकारी नम्रता को नहीं हो सकी,नम्रता का कहना है कि रात में मनोज ने नम्रता को मायके चलने के लिए कहा और उसे मायके रेहुआ समधन कन्नौज लेकर पहुंचा जहाँ उसे सूचना दी की उसने अपने माँ बाप दोनों की हत्या कर दी है| नम्रता का कहना है की सास ससुर की हत्या की बात सुनकर वह मायके ना जानकर सीधे ससुराल पहुँची जहाँ उसके सास ससुर कमरे में लहुलुहान मृत पड़े मिले| सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह,सीओ अरुण कुमार,थानाध्यक्ष कादरीगेट विनोद शुक्ला व फील्ड यूनिट टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की| पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है|
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने जेएनआई को बताया की वृद्ध दंपत्ति की हत्या ईट या किसी नुकीले हथियार से किया जाना प्रतीत हो रहा है,आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी|

Most Popular

Recent Comments