Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसट्टा माफिया हसनैन पर 1988 व सर्वेश पर 2012 में दर्ज हुआ...

सट्टा माफिया हसनैन पर 1988 व सर्वेश पर 2012 में दर्ज हुआ था पहला मुकदमा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सट्टा माफिया हसनैन का इतिहास लगभग 36 साल पुराना है| जबकि सर्वेश 2012 में जुआ का मुकदमा दर्ज होनें के बाद प्रकाश में आया | सर्वेश जुआ और सट्टे के कारोबार में लगभग 12 साल से सक्रिय है| जून 2023 में शहर कोतवाली पुलिस नें हसनैन, सर्वेश व पारुल मिश्रा के साथ 13 पर गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया था |
सट्टामाफिया हसनैन पुत्र जुम्मन खां शहर कोतवाली के खटकपुरा का रहने वाला है | उसनें सट्टा और जुआ की दुनिया में लगभग 40 साल पूर्व ही कदम रख दिया था| प्रकाश में वह 1988 में आया जब उसके खिलाफ शहर कोतवाली पुलिस नें जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया| साल 1988 में हसनैन के ऊपर जुआ अधिनयम के दो मुकदमें दर्ज किये गये | इसके बाद से हसनैन का अपराध की दुनिया में खाता खुल गया| इसके बाद उसके ऊपर साल दर साल अपराध की किताब में मुकदमों के पन्ने बढ़ते चले गये| साल 2012 में कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस नें उनके ऊपर गुंडा एक्ट की कार्यवाही की | साल 1999 में जान लेवा हमले के दो मुकदमें हसनैन पर दर्ज किये गये| पुलिस नें शराब और नशीले पदार्थ मिलनें के मामले में भी मुकदमा दर्ज किया| पुलिस 19 मई 2022 को हसनैन के घर छापेमारी कर 28.70 बरामद किये थे | जिसमे माफिया सहित तीन को जेल भेजा गया था | हसनैन पर कुल 30 मुकदमें वर्तमान में दर्ज हैं |
2016 में पहली बार जेल गया था हसनैन
1988 से लेकर साल 2016 तक कुल 17 मुकदमें होनें के बाद भी हसनैन जेल नही गया था| 11 मार्च 2016 तत्कालीन एसपी राजेश कृष्णा के निर्देश पर शहर कोतवाली पुलिस नें उसे गिरफ्तार कर उसके पास से 850 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद कर गिरफ्तार कर जेल भेजा था |
सर्वेश पर 2012 में दर्ज हुआ था पहला मुकदमा
कुर्की की कार्यवाही की जद में आये गैंगेस्टर के आरोपी सर्वेश पाल के खिलाफ साल 2012 में कोतवाली फतेहगढ़ में जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था | उसके बाद 2022 में शहर कोतवाली में जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ | साल 2023 में शहर कोतवाली पुलिस नें गैंगेस्टर की कार्यवाही की |
पारुल मिश्रा पर दर्ज है तीन मुकदमें
पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश मिश्रा टिंकू (डेरी वाले) की पत्नी पारुल पर 2022 में सार्वजनिक जुआ अधिनियम व 2023 में मारपीट व गैंगेस्टर के तहत कार्यवाही हुई|
2023 में शहर कोतवाली में दर्ज हुआ था गैंगेस्टर का मुकदमा
बीते 7 जून को तत्कालीन शहर कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार चौबे ने कोतवाली में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराया। इसमें कहा कि खटकपुरा निवासी हसनैन गैंग बनाकर अपने साथी गढ़ी अब्दुल मजीद खां का राजू उर्फ इरशाद, बक्कास, खटकपुरा का दिलशाद, चांद मियां, सरजात, सोहिल, दरीबा पूर्व का गुड्डन उर्फ मनोज, जंगबाज खां का पप्पू उर्फ रामप्रसाद, कुइया बूट की पारुल मिश्रा, खटकपुरा का अशफाक, पालीवाल वाली गली भोलेपुर का सर्वेश पाल व खटकपुरा के ही रोहित के साथ जुआ, सट्टा का कारोबार करता है।

Most Popular

Recent Comments