Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनमकीन दुकान से एक लाख की नकदी चोरी

नमकीन दुकान से एक लाख की नकदी चोरी

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीती रात चोरों नें नमकीन दुकान का गेट तोड़कर उसमे रखी एक लाख की नकदी साफ कर दी| सुबह जानकारी होनें पर पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच की |
शहर कोतवाली के मोहल्ला नई बस्ती निवासी सनी यादव की थाना कादरी गेट के लिंजीगंज बाजार में नमकीन की दुकान है| जिसमे बीती रात चोर पीछे से लोहे का दरवाजा तोड़कर घुसे और दुकान में रखी गुल्लक से एक लाख रूपये चोरी कर फरार हो गये | सुबह जब सनी नें दुकान खोली तो चोरी की जानकारी हुई| चोरी की घटना पर व्यापारी एकत्रित हो गये| सनी नें बताया कि एक लाख की नकदी गायब हुई है चिल्लर छोड़ गये | सूचना मिलने पर पुलिस नें जाँच की | थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला नें बताया की जाँच की जा रही है |

Most Popular

Recent Comments