Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSतीन नाबालिकों सहित चार को लूट के माल सहित दबोचा

तीन नाबालिकों सहित चार को लूट के माल सहित दबोचा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)थाना मऊदरवाजा पुलिस नें तीन नाबालिक सहित चार को लूट के माल सहित गिरफ्तार किया है|
बीते पांच दिन पूर्व ई-रिक्शा से जा रही महिला का पर्स लूट लिया गया था| मामले में पुलिस नें मंगलवार को आरोपी रामदत्त उर्फ बड़े लल्ला पुत्र गुरुदेव निवासी टिकुरियन नगला के साथ ही तीन नाबालिकों को पुलिस नें गिरफ्तार किया है| उनके पास से एक जोड़ी पीली धातु के कुंडल, 1अंगूठी पीली धातु, 820 नकद रूपये, एक तमंचा व तीन कारतूस 12 बोर व लूट की घटना से 10 दिन पूर्व चोरी की गयी अपाचे भी बरामद की|

Most Popular

Recent Comments