Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeLUCKNOWप्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज,बारिश और ओले को लेकर अलर्ट...

प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज,बारिश और ओले को लेकर अलर्ट जारी

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में मौसम हर रोज अलग-अलग रंग दिखा रहा है।अभी बादल और बारिश के बाद तेज धूप ने लोगों को गर्मी का अहसास करा दिया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने मंगलवार को एक बार फिर से प्रदेश के कई जिलों में ओले पड़ने की संभावना जताई गई है। बीती रात दिल्ली सहित प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई। वहीं उत्तराखंड में भी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर यूपी में देखने को मिलने वाला है।मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दे रहा है।लखनऊ मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना जताई है। कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।इसके साथ ही आगरा समेत कई जिलों में आंधी के साथ बारिश और ओले पड़ सकते हैं।मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को आंधी के साथ बारिश और ओले पड़ सकते हैं। तीन दिन तक बादल छाए रहने के साथ बारिश हो सकती है।मौसम विभाग के अनुसार तीन दिन तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। बादल छाने के साथ आंधी और तेज हवा चलेगी,ओले भी पड़ सकते हैं। ओले पड़ने से किसानों को भारी नुकसान हो सकता है।गेहूं की फसल के लिए ओले हानिकारक साबित हो सकते हैं। 

Most Popular

Recent Comments