Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकोतवाली के नवनिर्मित मन्दिर में होगी प्राण-प्रतिष्ठा

कोतवाली के नवनिर्मित मन्दिर में होगी प्राण-प्रतिष्ठा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता ) कोतवाली के नवनिर्मित मन्दिर में प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है | विधि-विधान से मूर्तियों को प्रतिष्ठित किया जायेगा|
शहर कोतवाली परिसर में मन्दिर का निर्माण कराया गया है| जिमसे भगवान शिव-नंदी, हनुमान जी, दुर्गा माँ की प्रतिमाओ को स्थापित किया जायेगा| तीन दिन चलने वाली इस प्रक्रिया के प्रथम दिन सोमवार को प. रामनरेश दुबे व डोरी लाल मिश्रा नें विधि-विधान से पूजन आदि कराया| भगवान को जलाधिवास कराया गया| मंगलवार 20 फरवरी को मूर्ति जागरण , मंडप पूजन , अन्नाधिवास आदि कार्यक्रम होगा | 21 फरवरी को शोभायात्रा आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे| शोभायात्रा सुबह 10 बजे कोतवाली से शुरू होकर घुमना , नेहरु रोड ,चौक, मठिया देवी मन्दिर, पंडाबाग मन्दिर से पुन: कोतवाली में आकर विराम लेगी| मुख्य यजमान प्रमोद द्विवेदी,लक्ष्मी द्विवेदी, दयानिधि अग्निहोत्री व प्रीति अग्निहोत्री रहे|

Most Popular

Recent Comments