Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसोता नाला में मछुआरे के डूबने की आशंका, घंटो से रेस्क्यू जारी

सोता नाला में मछुआरे के डूबने की आशंका, घंटो से रेस्क्यू जारी

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) सोता नाले में मछुआरा के डूबनें की आशंका में गोताखोरों से कई घंटों से उसकी तलाश करायी जा रही है | लेकिन खबर लिखे जानें उसका पता नही चल सका|
जनपद हरदोई के ग्राम बिल्सड पचदेवरा निवासी 50 वर्षीय बुलाकी राठौर पुत्र कालिका थाना अमृतपुर के ग्राम परतापुर में विगत 28 सालों से रहकर मछली मारनें का कार्य करता था| सोमवार को लगभग 11 बजे उसके कपड़े व लाठी ग्राम फकरपुर स्थित सोता नाला के किनारे पड़े मिले | ग्रामीणों नें जब कपड़े देखे तो पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मिनेश पचौरी फोर्स के साथ मौके पर आ गयीं | उन्होंने गोताखोरो की मदद से बुलाकी की तलाश सोता नाला में तेज करायी| लेकिन अभी तक उसका पता नही चला| थानाध्यक्ष मिनेश पचौरी नें बताया कि तलाश की जा रही है |

Most Popular

Recent Comments