Monday, April 21, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS'जस्ट डायल एप' से फर्जी खातों में पैसा ट्रांसफर कराने वाले गैंग...

‘जस्ट डायल एप’ से फर्जी खातों में पैसा ट्रांसफर कराने वाले गैंग के चार आरोपी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) पुलिस नें ‘जस्ट डायल एप’ से फर्जी खातों में पैसा ट्रांसफर कराने वाले गैंग के चार आरोपी गिरफ्तार किये हैं| आरोपियों के पास से फर्जीबाड़ा से सम्बन्धित सामान भी बरामद हुआ है |
थानाध्यक्ष कादरी गेट विनोद कुमार शुक्ला, एसओजी प्रभारी अमित गंगवार व सर्विलांस प्रभारी विशेष कुमार की टीम नें संयुक्त रूप से आरोपी वरुण उर्फ सुबोध मिश्रा पुत्र वेद प्रकाश मिश्रा निवासी बालाजीपुरम कादरी गेट, संजय मिश्रा उर्फ छोटू पुत्र बाल कृष्ण मिश्रा व संदीप मिश्रा उर्फ पिंटू पुत्र सत्यप्रकाश निवासी अम्बेडकर नगर नरकसा व रजत पुत्र हरीओम यादव निवासी मोहल्ला मेमरान रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद को गिरफ्तार किया है | आरोपियों के पास से 9 मोबाइल, 9 एटीएम कार्ड, 2 पेन कार्ड , एक चालक लाइसेंस, 2 सिम कार्ड, 134 वर्क स्क्रीन शार्ट के साथ नमूना मोहर व एक कार बरामद की |
पकड़े गये आरोपियों नें पुलिस को बताया कि चारो लोग मिलकर मोबाइल पर जस्ट डायल एप पर ट्रांसफोर्ट के लिए डील करते थे | उसको कप्यूटर के माध्यम से फर्जी कूटरचित दस्तावेज को एप व व्हाट्सएप के माध्यम से दिखाकर फर्जी खुलवाये खाते में पैसा डलवाते थे | जिसके एटीएम आरोपियों के पास ही रहते थे| एटीएम के माध्यम से पैसा निकाल कर आपस में बाँट लेते थे | आरोपियों के खिलाफ पुलिस नें मुकदमा दर्ज किया|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments