Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEप्रवेश पत्र पर सनी लियोनी का फोटो मामले में पुलिस की कैफै...

प्रवेश पत्र पर सनी लियोनी का फोटो मामले में पुलिस की कैफै संचालक से पूछताछ की तैयारी

महोबा:उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा में अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम से आवेदन के मामला आया है जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है इस मामले में पुलिस ने रगौलिया बुजुर्ग निवासी धर्मेंद्र सिंह से पूछताछ की थी,जिसमे युवक ने बताया कि उसने गोल्डी खान के साइबर कैफे से आवेदन किया था और अपना नाम और फोटो लगाई थी।जब उसने प्रवेश पत्र निकाला तो सनी लियोनी की फोटो और नाम छपा था।बदलाव कैसे हुआ जानकारी नहीं है।पूरे घटनाक्रम के बीच उसकी परीक्षा भी छूट गई।पुलिस ने युवक को घर जाने दिया और साइबर क्राइम व सर्विलांस जांच कर रही हैं कि आवेदन में बदलाव कहां से हुआ। कैफै संचालक से पूछताछ की तैयारी चल रही है।कन्नौज के तिर्वा स्थित सोनेश्री स्मारक बालिका महाविद्यालय को उप्र पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया था। शनिवार को सुबह की पाली में एक सीट खाली रहने पर प्रवेश पत्र की कापी जांची गई तो पता चला कि अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम से आवेदन किया गया है। उसमें अभिनेत्री का नाम लिखा होने के साथ ही उनकी फोटो भी प्रकाशित थी।कन्नौज के एसपी अमित आनंद ने बताया कि उसमें दर्ज मोबाइल नंबर पर पुलिस ने काल की तो उसे गोल्डी जनसेवा केंद्र के एक युवक ने उठाया था उसने बताया था कि वह कासगंज से बोल रहा है।

Most Popular

Recent Comments