Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपुलिस भर्ती परीक्षा से 9 हजार नें किया किनारा

पुलिस भर्ती परीक्षा से 9 हजार नें किया किनारा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस भर्ती परीक्षा में रविवार को दूसरे दिन दोनों पाली में कुल 9 हजार परीक्षार्थियों नें किनारा कर लिया| फिलहाल दूसरे दिन भी कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो गयी |

जनपद में सभी 35 परीक्षा केन्द्रों पर रविवार को कुल 35,280 परीक्षार्थी बैठनें थे| जिसमे से प्रथम पाली में 17640 परीक्षार्थीयों में से कुल 13243 ही परीक्षा में बैठे| जिसमे कुल 4397 परीक्षार्थी परीक्षार्थी किनारा कर गये| वहीं दूसरी पाली में भी 17640 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठनें थे, जिसमे कुल 12719 परीक्षार्थी ही बैठे| 4921 परीक्षार्थी परीक्षा देनें नही पंहुचे| कुल 35,280 परीक्षार्थियों में दोनों पाली में 25,962 नें परीक्षा दी| जिलाधिकारी डा. वीके सिंह व एसपी विकास कुमार नें परीक्षा केद्रों का निरीक्षण किया| केंद्र के बाहर भारी पुलिस बल भी तैंनात रहा|
रविवार बाजार रहा बंद
पुलिस भर्ती परीक्षा को देखते हुए रविवार को लगनें वाला सड़े बाजार पुलिस नें बंद करा दिया| सुरक्षा के लिहाजा से अधिक भीड़-भाड़ ना हो जिसके चलते बाजार को पुलिस नें बंद करा दिया|

Most Popular

Recent Comments