Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबहन की शादी के कार्ड बांटकर आ रहे युवक की सड़क हादसे...

बहन की शादी के कार्ड बांटकर आ रहे युवक की सड़क हादसे में गयी जान

फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) रविवार को बहन की शादी के कार्ड वितरित कर लौट रहा युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया| जिससे उसके परिवार में खुशियों की जगह मातम छा गया।
थाना क्षेत्र के ग्राम मेदाश्यामपुर निवासी 24 वर्षीय रामू पुत्र बुलाखी राजपूत दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था| बीते दो दिन पूर्व ही घर आया था| आगामी 29 फरवरी को उसकी बहन कामिनी के हाथ पीले होनें हैं| लिहाजा कार्ड वितरित करनें के लिए रामू गया था| रविवार शाम को वह कार्ड वितरित करके वह बाइक से लौट रहा था| उसी दौरान ग्राम महरूपुर बिजल के पास एक कार सबार नें रामू के जोरदार टक्कर मार दी| जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया| मौके पर पंहुचे परिजन उसे लेकर 108 एम्बुलेंस से लोहिया अस्पताल पंहुचे जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया| रामू की मौत से उसके घर में मातम पसर गया| मृतक रामू की माँ सुहागा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

Most Popular

Recent Comments