Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसिपाही बनने की दी परीक्षा, बन गया अपराधी!

सिपाही बनने की दी परीक्षा, बन गया अपराधी!

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)सिपाही बनने की परीक्षा देनें आये एक ‘मुन्नाभाई’ को पुलिस नें अभिलेखों में हेरफेर कर परीक्षा देनें के मामले में गिरफ्तार कर लिया है| पुलिस उससे जाँच-पड़ताल कर रही है|
थाना जहानगंज के अजीजजलपुर निवासी महमूद पुत्र कुर्रार खान नें पीडी महिला डिग्री कालेज में प्रथम पाली में 11:30 बजे पुलिस भर्ती परीक्षा दी| परीक्षा के दौरान ही प्राचार्य डॉ. विनीता मिश्रा के मोबाइल पर अभ्यर्थी महमूद के संदिग्ध होनें की सूचना मिली| जिससे परीक्षा समाप्त होनें के बाद प्राचार्य नें जब महमूद के आधार कार्ड की जाँच की तो मामला पकड़ में आ गया| पूंछतांछ में महमूद नें बताया कि उसने पुलिस भर्ती परीक्षा देनें के लिए उसने आधार कार्ड में नाम व जन्मतिथि में बदलाव किया था | उसने दोबारा हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा दी| जाँच में आधार का सत्यापन ना होनें से प्राचार्य नें पुलिस को सूचना दी| सूचना पर पंहुची महिला दारोगा रक्षा सिंह आदि फोर्स नें आरोपित महमूद को गिरफ्तार कर लिया| कोतवाल फतेहगढ़ हरीश्याम नें जेएनआई को बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है| अभी जाँच की जा रही है|

Most Popular

Recent Comments