Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS7,276 नें छोड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा

7,276 नें छोड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में पुलिस भर्ती परीक्षा प्रथम दिन पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल सम्पन्न हो गयी| दो पाली में आयोजित हुई परीक्षा में कुल 28004 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे |

जनपद में कुल 35 परीक्षा केद्रों पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक व शाम को 3 बजे से पांच बजे तक हुई| जिसमे कुल 35280 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठनें थे| लेकिन प्रथम पाली में कुल 17640 परीक्षार्थी बैठनें थे जिसमे से कुल 14071 परीक्षार्थी ही बैठे कुल 3569 अनुपस्थित रहे| इसके साथ ही दूसरी पाली की पुलिस भर्ती परीक्षा में कुल 17640 परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल होना था जिसमे से 3707 नें किनारा कर लिया| कुल 13933 ही दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल हुए|
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार नें परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया| उन्होंने जेएनआई को बताया कि रविवार को भी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है| प्रथम दिन की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो गयी |

Most Popular

Recent Comments