Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशादी से 18 दिन पहले युवक की सड़क हादसे में मौत

शादी से 18 दिन पहले युवक की सड़क हादसे में मौत

फर्रुखाबाद:(नगर/कंपिल संवाददाता) मौत बेवफा होती है। यह तो सभी जानते हैं। लेकिन यदि कोई असमय काल के गाल में समा जाए तो यह बेहद असहनीय हो जाता है। विवाह के 18 दिन पूर्व युवक की मार्ग दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी| जिससे परिजनों में हाहाकार मच गया | पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|
थाना कंपिल क्षेत्र के ग्राम सिवारा खास निवासी मुन्नालाल कश्यप के 22 वर्षीय पुत्र गवनेश उर्फ गणेश का विवाह जनपद बदायूं के गांव ववनपुरा निवासी रमेश चन्द्र की बेटी सीमा के साथ तय हुआ था| बीते 6 मार्च को उसकी बारात जानी थी | बीते शुक्रवार को गणेश अपने दोस्त की बाइक लेकर कस्बा कम्पिल जा रहा था| जब वह ग्राम सिसईयन नगला के निकट से गुजरा तो सामने से आ रहे तेजरफ्तार छोटा हाथी नें उसके जोरदार टक्कर मार दी| जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया| घटना की जानकारी पर परिजन मौके पर पंहुचे और घायल गणेश को लेकर सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया| जहाँ हालत गंभीर होनें पर उसे लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया| लोहिया अस्पताल में कोई सुधार न होने पर परिजन निजी अस्पताल ले गये| जहां बीती देर रात गणेश की मौत हो गयी | मृतक के पिता नें बताया कि उनके दो बेटियां थीं उनकी शादी कर दी, तीन बेटों में गवणेश बड़ा था| 11 फरवरी को गोद भराई की रस्म हुई थी| 6 मार्च को बारात जानी थी| गवणेश की मौत पर मां मार्गश्री, भाई मंगली, हरिचंद का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

Most Popular

Recent Comments