Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS29 विभागों की 71 योजनाओं का खराब प्रदर्शन, डीएम की कड़ी चेतावनी

29 विभागों की 71 योजनाओं का खराब प्रदर्शन, डीएम की कड़ी चेतावनी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में जनवरी की सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक हुई।
जिलाधिकारी नें सीएम डैशबोर्ड के तहत आने वाली 29 विभागों की 71 योजनाओं में खराब प्रदर्शन वाले विभागों को सुधार करने के निर्देश दिये| रैंकिंग में सुधार न होने पर संबंधित अधिकारी का वेतन रोका जाएगा| बैठक में जिला विकास अधिकारी ने बताया कि 15 वें वित्त आयोग ग्राम पंचायत, 5 वे राज्य वित्त आयोग , सहकारिता, एम्बुलेंस 108, मुख्य मंत्री सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, जल जीवन मिशन ग्रामीण की रैंकिंग सबसे खराब पायी गयी| इन विभागों से डीएम नें नाराजगी व्यक्त की। डीपीआरओ को चेतावनी दी कि यदि फरवरी की रैंकिंग में सुधार न हुआ तो शासन को उनके खिलाफ कार्यवाही के लिए लिखा जाएगा| सभी को प्रगति खराब होने का कारण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मनरेगा की रैंक घट गई है मीटिंग में बताया गया कि जिले की 65 रैंकिंग है जिले की विधुत आपूर्ति ठीक है| बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए उपनिदेशक कृषि आदि अधिकार रहे|

Most Popular

Recent Comments