Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSविद्यालय के वार्षिकोत्सव में नौनिहालों नें मचाया धमाल

विद्यालय के वार्षिकोत्सव में नौनिहालों नें मचाया धमाल

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर के श्याम नगर स्थित सरस्वती शिशु व विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया| नौनिहालों की प्रस्तुती देखकर दर्शक तालियां बजानें पर विवश हो गये |

कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के पट् पर दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन मुख्य अतिथि राम हरी पाठक यज्ञाचार्य, प्रदेश निरीक्षक आत्मानंद सिंह विद्या भारती कानपुर प्रांत, मिथिलेश अग्रवाल राज्य महिला आयोग सदस्य, संभाग निरीक्षक अजय कुमार दुबे, जिला प्रचारक प्रवीण कुमार, विद्यालय के अध्यक्ष उदय पाल सिंह, प्रबंधक गौरव अग्रवाल कोषाध्यक्ष गुरविंदर सिंह आदि ने किया। वार्षिकोत्सव का प्रारंभ सरस्वती वंदना कक्षा पंचम की छात्राओं ने किया।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा धनुष यज्ञ, बसंत गीत ,होली गीत व पिरामिड आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा आयें हुए अतिथियों अभिभावकों का मन मोह लिया । कार्यक्रम की विशिष्ट अध्यक्षा मिथिलेश अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मार्गदर्शित विद्यालय समाज में ऐसे बच्चों का निर्माण करते हैं जो संस्कार युक्त शिक्षा के माध्यम से समाज निर्माण, राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं| । हमें भी अपने बच्चों को ऐसे स्थान पर भेजने चाहिए। कार्यक्रम में विद्या भारती कानपुर प्रान्त के प्रदेश निरीक्षक आत्मानंद सिंह कहा कि 1952 में गोरखपुर से प्रथम विद्यालय संचालित हुआ, आज देश में भर में लगभग 25 हजार विद्यालय जो शिक्षा के साथ साथ संस्कार देने का काम कर रहें हैं, और शैक्षणिक प्रतियोगिता बोर्ड परीक्षाओं में स्थान प्राप्त करते हैं । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा अंशी मिश्रा व सलोनी शाक्य ने किया । अंत मे विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीनारायण मिश्रा ने आये हुए अतिथियों अभिभावकों का आभार प्रदर्शन किया। चंदनलाल मिश्रा, संतोष पाठक, धर्मेंद्र द्विवेदी,रामानुज अग्निहोत्री, आलोक दीक्षित, नीलम सोमवंशी, मनु, आकाश श्रीवास्तव आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments