Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसपा के फार्मूले पर चल सपाईयों से मुक्त करायी 'सहकारिता'

सपा के फार्मूले पर चल सपाईयों से मुक्त करायी ‘सहकारिता’

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) फतेहगढ़ स्थित जिला सहकारी बैंक परिसर में शुक्रवार को 64वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष कुलदीप गंगवार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमे पिछले सालों का लेखा-जोखा भी पेश किया गया| जानकारी दी गयी कि बैक वर्तमान में 112 करोड़ मुनाफे में चल रही है| इसके साथ ही कहा गया कि सपा के फार्मूले पर चलकर ही सहकारिता को सपाईयों के चंगुल से मुक्त कराया जा सका |
मुख्य अतिथि सांसद कन्नौज सुब्रत पाठक ने कहा एक समय था जब यूपी का सहकारी विभाग समाजवादी पार्टी के गुंडे और माफियाओं के संरक्षण में चलता था समाजवादी पार्टी के गुंडे और माफियाओं के संरक्षण में चलने वाला यह विभाग लूट का केंद्र बन गया था, विभाग के अभिलेखों में हेरा फेरी करके धन का बंदरबांट होता था। योगी सरकार में सहकारी विभाग का कायाकल्प करने का काम तेजी से शुरू हुआ। गुजरात के सहकारी विभाग की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में सरकारी विभाग की व्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार के प्रयास निरंतर जारी हैं। वर्षों से घाटे में चल रहा सहकारी विभाग अब मुनाफे की ओर बढ़ रहा है| भाजपा सरकार अपने सभी संकल्प पत्रों पर कार्य कर रही है पूरे विश्व में सनातन संस्कृति के प्रतीक भगवान श्री राम को अयोध्या में स्थापित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
उत्तर प्रदेश पीसीएफ के निदेशक आनंद किशोर द्विवेदी ने कहा पूरे सहकारी विभाग को प्रदेश की योगी सरकार ने सुधारने का कार्य किया है वर्षों से व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करके पारदर्शी व्यवस्था को लागू करने का कार्य किया है।
सांसद मुकेश राजपूत ने कहा सपा ने अपनी सरकार रहते हुए सहकारी विभाग को अपनी निजी संपत्ति मान लिया था उनके संरक्षण में पूरे विभाग में भ्रष्टाचार और संगठित लूट का अड्डा बन गया था। सहकारिता विभाग को प्रदेश की भाजपा सरकार ने समाजवादी पार्टी के गुंडे और माफियाओं के चंगुल से छुड़ाने का कार्य किया।
कोऑपरेटिव बैंक के सभापति पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार ने बताया फर्रुखाबाद कन्नौज जिला सहकारी बैंक जो कई वर्षों से संकलित हानि में था| उसमें वर्ष 2020-21 वर्ष 2021-22 वर्ष 2022-23 में लगातार वार्षिक लाभ अर्जित किया है| इस अवधि में बैंक ने कुल 445.19 लाख रुपए का वार्षिक लाभ अर्जित करते हुए वर्ष 2022-23 में अंतत बैंक के पुराने घाटे को समाप्त करते हुए कल 116.88 लख रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है उन्होंने बताया सहकारी विभाग में 20900 नए सदस्य बनाने का कार्य किया गया है भवन और ऑफिस की भी मरम्मत का कार्य किया गया है जर्जर व्यवस्था को सुधारने का कार्य किया जा रहा है। जल्द ही लखनऊ में सहकारिता मंत्री के निर्देश में आयोजित बैठक में विशेष अनुदान का प्रस्ताव भी रखा जाएगा।
कन्नौज के भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने कहा प्रदेश के सहकारी विभाग पर इटावा फैमिली का कब्जा था| समाजवादी पार्टी की यादव फैमिली ने सहकारी विभाग को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था| सहकारी विभाग भाजपा सरकार के नेतृत्व में नए आयाम स्थापित कर रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा सपा सरकार के दौरान सहकारिता में सहकार नहीं बल्कि हाहाकार था और समृद्धि नहीं बल्कि बर्बादी थी भाजपा सरकार की साफ नीति और नीयत से विभाग का कायाकल्प हुआ है।
पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह नें कहा कि जब पार्टी नें सहकारिता को फतेह करनें का मन बनाया तो उन्होंने कहा कि सपा को सपा केफार्मूले पर ही चलकर हराया जा सकता है | लिहाजा उनके ही फार्मूले पर चलकर सहकारिता के साथ ही दुग्ध संघ पर भी कमल खिलाया गया| किसी दूसरे नें नामांकन तक नही कर पाया| सहकारिता के उपाध्यक्ष डॉ.भूदेव राजपूत,पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, धर्मेंद्र कटियार, उमर्दा ब्लॉक प्रमुख अजय कुमार वर्मा, रामपाल सिंह दोहरे, पूर्व जिला महामंत्री विमल कटियार, वीरेंद्र कठेरिया दिनेश चंद्र मिश्रा, रामेंद्र सिंह आदि नें भी विचार रखे| अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक सहकारिता कानपुर मंडल बीके पटेल, सहायक आयुक्त फर्रुखाबाद कन्नौज बीके अग्रवाल, सहायक निबंधक सहकारिता राजीव लोचन शर्मा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी एमके सिंह, उप महाप्रबंधक देवेंद्र कुमार सिंह, अवधेश कुमार यादव एवं शिवांग रस्तोगी आदि रहे। संचालन पूर्व जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंह राठौर ने किया।
सहकारिता मंत्री के ना पंहुचने से आयोजकों में नजर आयी मायूसी
उत्तर प्रदेश सरकार के सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर को मुख्य अतिथि के रूप में रहना था| लेकीन उनके ना पंहुचने से आयोजकों में मायूसी नजर आयी| जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी नें बताया कि मंत्री लखनऊ में राज्यसभा चुनाव के कारण जनपद पहुंचने में असमर्थ रहे|
लगभग 6 साल बाद हुई बैठक
सहकारिता की नियमावली की मानें तो हर साल आम सभा की बैठक का आयोजन होना चाहिए| लेकिन हर साल बैठक का आयोजन नही हो रहा है| बीते 4 फरवरी 2019 को छोटे सिंह यादव की मौजूदगी में होनें वाली आम सभा की बैठक के दौरान जमकर हंगामा मारपीट हुई थी| भाजपा नेता विमल कटियार, शैलेन्द्र सिंह राठौर आनें सपा नेताओं से मोर्चा बंदी भी की थी| कई लोग लहुलुहान हुए थे| इसके बाद बैठक को स्थगित करना पड़ा था| उसके बाद 2019 में सभा के वोट थे | 2020 में बीजेपी के मतदाता बने| लेकिन आम सभा की बैठक 4 फरवरी 2019 से लेकर 16 फरवरी 2024 को हुई| जिसकी काफी चर्चा रही |

Most Popular

Recent Comments